मूली की उन्नत खेती
उन्नत-देशी- यह किस्म शीघ्र तैयार होती है । इसकी जड़ें 30-45 सेमी. लम्बी होती हैं जो 40-50 दिन लेती हैं । इस किस्म को मध्य अगस्त से मध्य अक्टूबर तक बोते हैं । यह अगेती किस्म है ।
उन्नत-चेतकी- ये अधिक उपज देने वाली किस्म है । जो ग्रीष्म व शरद ऋतु दोनों के लिए उपयुक्त है । ग्रीष्म ऋतु में गर्मी सहने की क्षमता रखती है । ये 40-45 दिन में तैयार हो जाती है । इसकी जड़ें मध्य लम्बी, नीचे से नुकीली तथा स्वाद वाली होती हैं ।
मूली की फसल के लिए जलवायु ठण्डी होनी चाहिए । इसमें पाला व ठन्ड दोनों को सहने की क्षमता होती है | अच्छे उत्पादन के लिये 8-15 डी0 से0 तापमान उपयुक्त रहता है तथा अधिक वृद्धि करती है । अधिक तापमान से जड़ें कड़ी व चरपराहट तीव्र हो जाती हैं ।
हमसे संपर्क करें :- +91-9540019555
www.unnatindia.in | unnatindia.in@gmail.com
No comments:
Post a Comment